This time the central government has announced to increase the lockdown only in the container zone, where it will continue till June 30. Unlock-1 is being implemented instead of lockdown in the rest of the country. Under this, most activities are being opened in the country gradually. Unlock-1 will have three stages. The first phase will start from June 8, the second phase will be in July and the third phase will be decided later. During this time everything inside the Containment Zone will remain closed, but everything will be opened outside the Containment Zone in a phased manner. The ban on moving from one state to another or from one district to another has been completely lifted. Now no need to take any pass or permission for this. There is no need to take any permission before going somewhere. Even now the curfew will continue from 9 am to 5 am at night.
In the first phase of Unlock-1, religious places, hotels, restaurants, shopping malls will be opened from June 8. However, all these will open with conditions. In the second phase, school colleges and educational institutions will open. State governments can decide to open schools and colleges by talking to schools and parents of children. From July onwards, efforts will be made to open schools, on which states can take a decision according to their discretion. In July it will be decided whether to open schools or not. In the third phase, international flights, metro rail, cinema hall, gym, swimming pool, entertainment park, theater, bar and auditorium, assembly hall, etc. will be considered.
Let us now talk about the Indo-China tensions running along the border in Ladakh. On the one hand China is claiming that the situation is normal, on the other hand it is increasing both the presence and activism of the army in its border. Open source intelligence analyst Detresfa (Detresfa) has released fresh satellite images. According to them, the Chinese army has taken a new position just in front of Pangong Tso and Gogra area. In view of this, India has increased its security force closer to its present position here. The Chinese unit is climbing upstream from the base area in Pangong So. There is a possibility that tents have also been installed here. India is also very attentive in its response.
केंद्र सरकार ने इस बार लॉकडाउन को सिर्फ कन्टेनमेंट ज़ोन में बढ़ाने का ऐलान किया है जहाँ यह 30 जून तक जारी रहेगा। बाकी देश में लॉकडाउन की बजाए अनलॉक-1 लागू किया जा रहा है। इसके तहत धीरे-धीरे देश में ज्यादातर गतिविधियों को खोला जा रहा है। अनलॉक-1 के तीन चरण होंगे। पहला चरण आठ जून से शुरू होगा, दूसरा चरण जुलाई में होगा और तीसरे चरण का फैसला बाद में लिया जाएगा। इस दौरान कंटेनमेंट जोन के अंदर सब कुछ बंद रहेगा, लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से सब कुछ खोला जाएगा। एक से दूसरे राज्य में जाने या एक जिले से दूसरे जिले में जाने का प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया गया है। अब इसके लिए कोई पास या इजाजत लेने की ज़रूरत नहीं होगी। कहीं आने जाने से पहले किसी की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी। अब भी रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
अनलॉक-1 के पहले चरण में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे। हालांकि, ये सब शर्तों के साथ ही खुलेंगे। दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। राज्य सरकारें स्कूलों और बच्चों के माता-पिता से बात कर के स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं। अभी जुलाई महीने से स्कूलों को खोलने की कोशिश की जाएगी, जिस पर राज्य अपने विवेक के अनुसार फैसला ले सकते हैं। जुलाई में ये तय होगा कि स्कूल खोलने हैं या नहीं। तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल जैसी जगहें आदि को खोलने पर विचार होगा।
आइए, अब बात करते हैं लद्दाख में सीमा पर चल रहे भारत-चीन तनाव के बारे में। एक ओर चीन दावा कर रहा है कि स्थिति सामान्य है, वहीं दूसरी ओर अपनी सीमा में सेना की मौजूदगी और सक्रियता दोनों बढ़ाता जा रहा है। ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa (डिट्रेस्फा) ने ताजा सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनके मुताबिक चीन की सेना ने पैंगॉन्ग त्सो और गोगरा इलाके के ठीक सामने नई पोजिशन ले रखी है। इसे देखते हुए भारत ने यहां अपनी मौजूदा स्थिति के करीब ही और ज्यादा सुरक्षाबल बढ़ा दिया है। पैंगॉन्ग सो में बेस एरिया से चीनी यूनिट ऊपर की ओर चढ़ रही है। संभावना है कि यहां टेंट भी लगाए गए हैं। इसके जवाब में भारत भी पूरी तरह चौकस है।
#IndiaChina #Unlock #Lockdown
0 Comments