रात दिन बार-बार हो रहे सेक्स से परेशान हो रही महिला का दर्द शोशल मीडिया पर फूटा है, और उसने अपने देश के राष्ट्रपति (president) से लॉकडाउन को खत्म करने की मांग की है। दरअसल यह महिला अफ्रीका (Africa) के देश घाना (Ghana) की रहने वाली है। महिला अपने पति के द्वारा रात-दिन सेक्स करने से परेशान है, जिसको लेकर महिला ने एक वीडियो शोशल मीडिया पर अपलोड किया है और देश के राष्ट्रपति नाना अकुफो अडो (president nana akufo-addo) से लॉकडाउन खत्म करने की अपील की है।
वायरल वीडियो "Saddo Sports" नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
0 Comments